कापु विजयनगर आंगनबाड़ी सहायिका फर्जी नियुक्ति मामला में शिकायतकर्ता पहुंचा बी ई ओ कार्यालय
कापु विजयनगर
धरमजयगढ़ कापु विजयनगर में चर्चा में आया फर्जी सहायक का नियुक्ति मामला में आया अपडेट के अनुसार शिकायतकर्ता प्यारो बाई एवं सुदामा बाई आज धरमजयगढ़ बी ई ओ कार्यालय पहुंचकर रुक्मणी राठिया एवं पुष्प राठिया के द्वारा नियुक्ति हेतु संलग्न किए गए अंक सूची की छाया प्रति मांग हेतु आवेदन किया गया है
जानकारी हेतु बता दें कि विजयनगर में सहायिका नियुक्ति में फर्जीवाड़ा का एक आरोप का मामला मीडिया के माध्यम से चर्चा में आया है जिसमें पात्र महिला को नियुक्ति न देकर दो अपात्र महिला को आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु नियुक्ति दिया गया है जिसे लेकर ग्रामीण शिकायत कर जांच की मांग कर रहे हैं इस मामले में एक महिला का अंक सूची फर्जी होने का भी आरोप लग रहा देखने वाली बात होगी कि इस फर्जीवाड़ा में किस-किस की कितनी भूमिका सामने निकलकर आ सकती है एवं ग्रामीणों की निष्पक्ष जांच की मांग कितनी आसानी से पूरा हो पाएगा अगर निष्पक्ष जांच हो जाती है तो बहुत से शराफत के चोले-ओड़े चेहरे बेनकाब होंगे आपको बता दें इस मामले में आने वाले प्रत्येक स्थिति पर स्थानीय मीडिया की ध्यान सतत बनी हुई है।