Blog
कापु में धारदार हथियार से युवक की हत्या।
अभी-अभी बड़ी समाचार सामने आ रही है कि कापुमें एक युवक की गले में टांगी से वार कर हत्या कर दिया गया है घटना कापुथाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुर का है जहां संजय पिता कार्तिक राम प्रधान उम्र करीब 28 वर्ष बताई जा रही है जिसकी किसी ने गले में धारदार हथियार मारकर हत्या कर दिया है जिससे मौके पर युवक की मौत हो गई पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एवं पुलिस की जांच जारी है हत्या की वारदात के संबंध में अभी तक कोई ताजा अपडेट नहीं आया है कीन वजह से हत्या हुई है जांघ में पुलिस लगी हुई है फिलहाल आगे की समाचार जानने के लिए जुड़े रहिए ग्राम darpan.com से

घटना सोमवार शाम 7 बजे आसपास की है