Blog
कबाड़ धंधा चौगुना रफ्तार से दीपावली सिजन का खूब मिल रहा फायदा
ग्राम दर्पण न्यूज़
धरमजयगढ़ क्षेत्र के बायसी कलोनी के पास मेन रोड पर दुकान खोलकर कबाड़ का व्यवसाय किया जा रहा है जिसका समाचार अनेकों बार मीडिया के द्वारा प्रकाशन किया जाता है । मगर आज तक इस कबाड़ दुकान को बंद करने की मंशा संबंधित विभाग कि नजर नहीं आती है ।यह कबाड़ दुकान दीपावली सीजन होने के कारण ज़्यादा जोर शोर से संचालित हो रहा है कबाड़ का मात्रा अधिक रहने के कारण लगातार बड़े-बड़े ट्रक लोड होकर कबाड़ बाहर जा रहा है ग्रामीणों के अनुसार रात तक यह कबाड़ दुकान संचालित होता है एवं हमेशा कबाड़ लोडिंग के कारण यहां गाड़ियों का जमावड़ा लग जाता है जिससे ग्रामीणों को आवागवन में असुविधा हो रही है वही कबाड़ व्यवसाय को कानूनी अनुमति नहीं होने के बावजूद भी धड़ल्ले से संचालित होना संबंधित विभाग पर सवालिया निशान लगा रही है।