Blog

ऐसा होता है भारतीय फौज… मां-बाप को न हो चिंता इसलिए जवान ने छिपाई कश्मीर पोस्टिंग की बात, शहीद हुआ तो चला पता है

मां-बाप को न हो चिंता इसलिए जवान ने छिपाई कश्मीर पोस्टिंग की बात, शहीद हुआ तो चला पता ।

न्यूज डेस्क आंध्र प्रदेश : कहते हैं कि देश भक्ति और वतन पे मर मिटने की जज्रबा रखना हर आदमी के बस की बात नहीं है ऐसा ही एक जवान एम. मुरली नाइक कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए। उन्होंने अपने परिवार से अपनी पोस्टिंग की जानकारी छिपाई थी। उन्हें डर था कि परिवार को उनकी चिंता होगी।

मुरली 2022 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके पिता श्री राम नाइक को सुबह 9 बजे ये दुखद खबर मिली। मुरली की मां अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर बहुत दुखी हुईं। मुरली अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. जब मुरली के परिवार वालों को यह खबर मिली, तो वे सदमे में थे और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था। दरअसल मुरली ने उनसे यह बात छिपाई थी कि उनकी पोस्टिंग कश्मीर में है। उन्हें डर था कि अगर उन्हें सच्चाई पता चल जाएगी तो वे हमेशा तनाव में रहेंगे।

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button