आई पी एल सट्टा पर थाना प्रभारी की कार्यवाही।

धरमजयगढ़ में पहले भी कई सट्टे खेलने और खिलवाने वालो पर कार्यवाही हो चुकी हैं। वर्तमान में भी कई जगहों से खबरे आ रही थी की आईपीएल के शुरुआत होने से सट्टा खेलवाने वाले फिर से सक्रिय हो गए हैं।

जिसपर धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुशाम द्वारा पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के निर्देशनुशार कार्यवाही करते हुए कल शाम को मुखबिर की सुचना पर राहुल शर्मा पिता शिव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जो कर्मचारी कॉलोनी धरमजयगढ़ का निवासी है और बीच बीच में बिलासपुर में भी रहता हैं उसे छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम के धाराओं में कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है। पूछताछ पर राहुल शर्मा ने बताया की वह नागपुर से आईडी लेकर सट्टा खेलवा रहा था। जिसके पास से 5000 रूपये और 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया हैं वही उसके गिरोह के बारे में पूछने पर उसने पुलिस को धरमजयगढ़ के 2-3 लोगो का नाम बताया जो पहले भी सट्टा खेलवाने का काम कर चुके हैं और बिलासपुर, रायपुर में रहते है।हम आपको बता दें नया थाना प्रभारी के प्रभार संभालने के बाद धरमजयगढ़ क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने की थाना प्रभारी द्वारा हरसंभव प्रयास लोगों मे चर्चा का विषय बना है।