महिलाओं के द्वारा गांव में किया गया शराब बंद।


गांव में शराब न बनाया जाएगा और ना बेचा जाएगा ग्रामीण महिलाओं का शराब को लेकर नजरिया बदलने लगा है आधुनिक युग के महिलाओं ने परंपरा से हटकर एक अलग समाज हित निर्णय लेने लगा है आज महिलाएं समाज हित के लिए आगे आने लगे हैं इसी कड़ी में धर्मजयगढ़ के ग्राम पंचायत नेवार के महिलाओं ने ग्राम सरपंच के अगुवाई में गाड़ी किराया लेकर धर्मजयगढ़ थाना में शराब बंदी बाबत आवेदन देने आए और थाना प्रभारी को अपने गांव में पूर्ण शराब बंदी के लिए पुलिस सहायता की अपेक्षा के साथ आवेदन दिया है एवं नियत दिनांक से नेवार पंचायत में शराब बनाते पाए जाने पर₹10000 जुर्माना एवं शराब बेचते और पीते पाए जाने ₹5000 जुर्माना निर्धारित किया गया है नियम का उल्लंघन करने वाले पर पुलिस की कार्यवाही किया जाएगा संबंधित विषय का आवेदन नेवार के महिलाओं के द्वारा धर्म जयगढ़ थाने में दिया गया है।