अब ए टी एम से मिलेगा छोटे नोट 2000के नोट से मिलेगा छुटकारा।

ATM यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब ₹2000 के नोट नहीं, छोटे नोटों की सप्लाई बढ़ेगीइंडिया । RBI: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने देशभर के बैंकों को निर्देशित किया है कि अब ATM में 100 और 200 रुपये के नोटों की अधिकतम उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। लगातार सामने आ रही शिकायतों के बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है। कई जगहों पर ₹500 और ₹2000 के नोट ही निकल रहे थे, जिससे लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।RBI का उद्देश्य है कि छोटे नोटों की सुचारू आपूर्ति हो, जिससे ट्रांजैक्शन में आसानी रहे और आम लोगों को खुले पैसों के लिए परेशान न होना पड़े।

इसके तहत बैंकों को कहा गया है कि हर ATM में ₹100 और ₹200 के नोट पर्याप्त मात्रा में लोड किए जाएं।अब 1 जुलाई से दिखेगा असर1 जुलाई 2025 से देशभर के सभी बैंकों को यह गाइडलाइन फॉलो करनी होगी। अगर किसी एटीएम में केवल बड़े नोट उपलब्ध पाए गए, तो उस बैंक पर कार्रवाई भी की जा सकती है।किराया, बाजार और लोकल शॉपिंग में मिलेगी राहतअक्सर किराया देने, लोकल खरीदारी करने या छोटे खर्चों के लिए ₹100 और ₹200 के नोट की जरूरत होती है। अब लोगों को खुले के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। नोटबंदी के बाद पहली बार इतनी सख्त व्यवस्थानोटबंदी के बाद से कैश ट्रांजैक्शन को लेकर RBI लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। इस बार छोटे नोटों की सुनिश्चित उपलब्धता के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है।